भाजपा शासित यह राज्य 1 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड देकर देश में रहा अव्वल!
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रु. का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है
मुख्यमंत्री ने एक्स अकाउंट पर दी जानकारी
गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है।Assam Achieves a New Milstone 🙌🏼
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 11, 2024
Assam has taken sustained efforts to realise Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji’s goal of Universal Health Coverage.
We have become the 1st State to deliver more than 1cr Ayushman Cards to our people through efforts such as Viksit… pic.twitter.com/MZG6xOfRdq
सरमा ने एक्स पर कहा, ‘असम ने हासिल किया नया मुकाम! असम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम ‘विकसित भारत यात्रा’ और ‘आयुष्मान आपके द्वार अभियान’ जैसे प्रयासों के माध्यम से अपने लोगों को एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड देने वाले पहले राज्य बन गए हैं।