डीके शिवकुमार का आरोप: भाजपा नेता राजनीतिक लाभ के लिए मांड्या में शांतिभंग की कर रहे कोशिश
हनुमान ध्वजा से जुड़े विवाद पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा ...
By News Desk
On

Photo: @DKShivakumar.official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को भाजपा पर जिले में राजनीतिक आधार बनाने के लिए मांड्या में भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया।
हनुमान ध्वजा से जुड़े विवाद पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'भाजपा नेता राजनीतिक लाभ के लिए मांड्या में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। मांड्या के कई निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और इसलिए वे जद (एस) के साथ हाथ मिलाकर राजनीतिक आधार तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।'उन्होंने कहा, 'उनके प्रयास सफल नहीं होंगे, क्योंकि मांड्या के लोग सहिष्णु और धर्मनिरपेक्ष हैं और वे इस तरह के हथकंडों में नहीं फंसेंगे। हमारा उद्देश्य शांति सुनिश्चित करना है।'
भाजपा नेताओं की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है, उन्होंने कहा, 'हम सब पहले भारतीय हैं। केम्पेगौड़ा समिति और दलित संघर्ष समिति भी वहां झंडा फहराना चाहती हैं। क्या हम सब हिंदू नहीं हैं? क्या मांड्या के लोग हिंदू नहीं हैं? भाजपा अपने फायदे के लिए अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है।'
About The Author
Related Posts
Latest News

11 Jul 2025 18:40:32
Photo: @kharge X account