पिछले साल पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने इतनी बार विफल की आईएसआई की साजिश!

बरामद किए गए लगभग सभी ड्रोन चीन निर्मित थे

पिछले साल पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने इतनी बार विफल की आईएसआई की साजिश!

Photo: Official handle of BSF Punjab

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने साल 2023 के दौरान पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 107 ड्रोनों को या तो मार गिराया या बरामद किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
यह बल भारत के पश्चिमी हिस्से के साथ जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगने वाली 2,289 किमी से अधिक अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करता है। पंजाब क्षेत्र पाकिस्तान के साथ 553 किमी साझा करता है।

अधिकारी ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बरामद किए गए लगभग सभी ड्रोन चीन निर्मित थे और अधिकतम ड्रोन खुफिया सूचनाओं के आधार पर सीमा के पास मौजूद कृषि भूमि से बरामद किए गए थे।

अधिकारी ने कहा कि इसी अवधि के दौरान राजस्थान सीमा से लगभग दस ड्रोन या मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) बरामद किए गए।

उन्होंने कहा, साल 2023 के दौरान बल ने कुल 442.39 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जो बड़े पैमाने पर इन ड्रोनों द्वारा लाई और गिराई गई थी। पंजाब फ्रंट से विभिन्न क्षमता के 23 हथियार और 505 राउंड गोला-बारूद हुए।

इस दौरान तीन पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए, जबकि 23 पाकिस्तानी नागरिकों को बीएसएफ कर्मियों ने पकड़ लिया, जिनमें दो तस्कर भी शामिल थे। चौदह बांग्लादेशी नागरिकों और 95 भारतीय संदिग्धों को भी पकड़ा गया, जिनमें 35 तस्कर भी शामिल थे।

उन्होंने कहा, एक दर्जन पाकिस्तानी नागरिक, जो अनजाने में आईबी बाड़ पार कर गए थे, उन्हें भी दूसरी तरफ वापस सौंप दिया गया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download