कुवैत ने मस्जिद में बम धमाके के 5 दोषियों को फांसी पर लटकाया

कुवैत के लोक अभियोजन ने एक बयान जारी किया

कुवैत ने मस्जिद में बम धमाके के 5 दोषियों को फांसी पर लटकाया

उस घटना में 27 लोगों की जान चली गई थी

कुवैत सिटी/दक्षिण भारत। कुवैत सरकार ने आतंकवाद के एक मामले में बेहद सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को पांच कैदियों को फांसी दे दी। जानकारी के अनुसार, उसने साल 2015 में इस्लामिक स्टेट द्वारा एक मस्जिद में किए गए धमाके के मामले में दोषियों को यह सजा दी है।

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कुवैत के लोक अभियोजन ने एक बयान जारी किया। उन्होंने पुष्टि की कि पांच कैदियों को फांसी पर लटकाया गया है। 

बता दें कि साल 2015 में कुवैत की सबसे पुरानी शिया मस्जिदों में से एक के अंदर शुक्रवार दोपहर की नमाज के दौरान बम धमाका हुआ था। उस घटना में 27 लोगों की जान चली गई थी। बाद में हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

इससे पहले, कुवैत सरकार ने नवंबर 2022 में सात कैदियों को फांसी पर लटकाया था। मृत्युदंड के मामलों को लेकर मानवाधिकार से जुड़ीं अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं उसकी आलोचना भी करती रही हैं, लेकिन सरकार ने अपने रुख में बदलाव नहीं किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download