हिंदू जागरण और समरसता का आह्वान किया
जगद्गुरु सतपंथाचार्य ज्ञानेश्वर देवाचार्य महाराज का आगमन हुआ
By News Desk
On

कार्यक्रम में समाज के अनेक लोग मौजूद थे
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के होसकोटे स्थित आभाया आंजनेय स्वामी मंदिर हॉल में सामाजिक समरसता एवं हिंदू धर्म जागरण अभियान और हर घर प्रभुजी के आगमन तथा निशान, छड़ी व पादुका पूजन के तहत जगद्गुरु सतपंथाचार्य ज्ञानेश्वर देवाचार्य महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया और शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बेंगलूरु सनातन सतपंथ समाज की ओर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
समाज के दिनेश सांखला ने स्वागत भाषण दिया। उसके बाद निष्कलंकी धाम नखप्राणा के संचालक, पूर्व प्रमुख गंगाराम और तीर्थधाम प्रेरणा पीठ के ट्रस्टी देवनू भावानी ने समाज को धन्यवाद दिया। ज्ञानेश्वर देवाचार्य महाराज ने हिंदू जागरण, संगठन और समरसता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धर्म रहेगा तो हिंदू संस्कृति रहेगी।इस सभा में समाज के ट्रस्टी सोमभाई परसिया, प्रवीण जादवानी, हरि लिंबानी, नटू, बाबू, कांति गोगारी, किशोर, पोकर, भारत रूडाणी, जगदीश सांखला, जगदीश नायाणी, वीनू सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।