कांग्रेस के पास विकास से जुड़ा न कोई मुद्दा है और न ही कोई विजन बचा: मोदी

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के सिंधानूर में जनसभा को संबोधित किया

कांग्रेस के पास विकास से जुड़ा न कोई मुद्दा है और न ही कोई विजन बचा: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा- भाजपा की डबल इंजन सरकार ही सच्चा विकास सुनिश्चित कर सकती है

सिंधानूर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक के सिंधानूर में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा ​कि भाजपा एक मात्र दल है, जिसके पास विकास का रोड मैप है, डबल इंजन की शक्ति है, डबल इंजन का संकल्प है। भाजपा और डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाना चाहती हैं।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का एकमात्र लक्ष्य और संकल्प कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ही सच्चा विकास सुनिश्चित कर सकती है। भाजपा कर्नाटक में विकास लाने के लिए वोट मांग रही है और कांग्रेस रिटायरमेंट के नाम पर वोट मांग रही है! दूसरी ओर जद (एस) अपने परिवार के राजनीतिक अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए वोट मांग रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक भाजपा कर्नाटक की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हम इस पर कोई भी आंच नहीं आने देंगे। कर्नाटक की विरासत को तबाह नहीं होने देंगे। कांग्रेस और जद (एस) की तुष्टीकरण की राजनीति के आगे भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक मतदाता चट्टान बनकर खड़ा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के बहुत बड़े हिस्से में कनेक्टिविटी की मांग लंबे समय से हो रही थी, लेकिन कांग्रेस ने कनेक्टिविटी को कभी प्राथमिकता नहीं दी। रायचूरवासी दशकों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे। इस मांग को अब भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है। आज दो बड़ी रेल लाइनों पर यहां तेजी से काम चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस-जद (एस) की सरकार ने सबसे बड़ा धोखा हमारे गांवों के साथ किया है, हमारे किसानों के साथ किया है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने जिस तरह की लूट मचाई, उसने गांव तक विकास का लाभ पहुंचने ही नहीं दिया। 

कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो उसमें से 85 पैसा बीच में ही कोई खा जाता है। सिर्फ 15 पैसा ही लोगों के पास पहुंचता है। उस समय तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही राज था। यह कौनसा पंजा था, जो 85 पैसा लूट लेता था?

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने देश में लगभग 9,000 जन औषधि केंद्र खोले हैं। ये लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराते हैं। भाजपा की इसी पहल ने देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को 20,000 करोड़ रुपए खर्च करने से बचाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस-जद (एस) ने तुष्टीकरण की नीति के कारण असली जरूरतमंदों पर कभी ध्यान नहीं दिया। यहां लिंगायत, बंजारा, लंबानी समाज, कुर्बा समाज की समस्याएं भी वर्षों से लंबित थीं। भाजपा सरकार ने पहली बार इनकी बस्तियों को गांव की पहचान दी। हजारों बंजारा परिवारों को हक्कू पत्र दिए। इससे समाज के हर वर्ग को विश्वास मिला है कि उनकी समस्याओं को भी भाजपा हल करेगी। कांग्रेस का तुष्टीकरण आज भाजपा के संतुष्टीकरण से हार चुका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब-जब देश पर संकट आया है, तब कांग्रेस और जद (एस) के नेताओं ने उस पर भी राजनीति की है। आजकल सूडान में गृहयुद्ध चल रहा है। गोलियां चल रही हैं, हाहाकार मचा हुआ है। हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाने में रात-दिन जुटे हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इस पर भी राजनीति की और अनेक परिवारों को भड़काने का काम किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास से जुड़ा न कोई मुद्दा है और न ही कोई विजन बचा है। ये लोग स्नेह और अपनत्व से अभिभूत कर देने वाले कर्नाटक की मान-मर्यादा का ध्यान रखना भी भूल चुके हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download