सूडान में आंध्र प्रदेश के 11 प्रवासियों ने अभी तक स्वदेश वापसी के लिए नहीं कराया पंजीकरण
सूडान में अभी तक आंध्र प्रदेश के कुल 69 लोगों के होने की पुष्टि की गई है
By News Desk
On
भारत लौटे 48 लोगों में से 45 अपने गृहनगर पहुंच गए हैं
अमरावती/भाषा। आंध्र प्रदेश के 11 प्रवासियों ने स्वदेश वापसी के लिए संकटग्रस्त सूडान स्थित भारतीय दूतावास में अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसाइटी (एपीएनआरटीएस) ने यह जानकारी दी।
एपीएनआरटीएस की मुख्य कार्यकारी पी हेमलता रानी ने बताया कि सूडान में अभी तक आंध्र प्रदेश के कुल 69 लोगों के होने की पुष्टि की गई है, जिनमें से 58 ने स्वदेश वापसी के लिए दूतावास में पंजीकरण कराया है, जबकि 11 लोगों ने अभी तक भारतीय मिशन से संपर्क नहीं किया है।रानी के मुताबिक, 58 प्रवासियों में से 48 सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं, जबकि शेष 10 रास्ते में हैं। इन 10 में से छह को रविवार को दिल्ली में, जबकि चार को बेंगलूरु में उतरना है।
भारत लौटे 48 लोगों में से 45 अपने गृहनगर पहुंच गए हैं, जबकि तीन में दो को पीत बुखार से बचाव के लिए टीका नहीं लगवाने के कारण बेंगलूरु हवाई अड्डे पर और एक को दिल्ली हवाई अड्डे पर पृथकवास में रखा गया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
15 Dec 2025 17:02:32
Photo: NitinNabinBJP FB Page


