अगर डॉ. अंबेडकर को सच्चे मायनों में याद करना है तो उनके बताए रास्ते पर चलना होगाः नड्डा

जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

अगर डॉ. अंबेडकर को सच्चे मायनों में याद करना है तो उनके बताए रास्ते पर चलना होगाः नड्डा

नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जितने भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वे सामाजिक न्याय की ओर जाते हैं

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश की जनता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती मना रही है। भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता भी हर बूथ पर डॉ.  अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं। 

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि भाजपा डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर काम कर रही है। गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाया जा रहा है। बाबा साहब अंबेडकर संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे। उन्होंने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है, इसकी नींव संविधान के माध्यम से रखी थी।

नड्डा ने कहा कि आज भारत, जो तीव्र गति से आगे बढ़ा है, इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने सारे समाज को एकत्र करके एक साथ आगे बढ़ाने में, संवैधानिक ढांचे में उसकी व्यवस्था की थी।

नड्डा ने कहा कि अगर डॉ. भीमराव अंबेडकर को सच्चे मायनों में याद करना है तो उनके बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। यह हम सब लोगों की जिम्मेदारी है और भारतीय जनता पार्टी उनकी नीतियों पर चलते हुए आगे बढ़ रही है।

नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जितने भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वे सामाजिक न्याय की ओर जाते हैं, आर्थिक सुदृढ़ीकरण की ओर जाते हैं और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्तीकरण की ओर ले जाते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download