महरौली हत्याकांड: बरामद किए गए बाल, हड्डियां श्रद्धा के होने की पुष्टि हुई

श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर उनकी हत्या का आरोप है

महरौली हत्याकांड: बरामद किए गए बाल, हड्डियां श्रद्धा के होने की पुष्टि हुई

गुरुग्राम और महरौली सहित दिल्ली एनसीआर के वन क्षेत्रों से तलाशी के दौरान हड्डियां और बाल बरामद किए गए थे

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पुलिस द्वारा डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल प्रोफाइलिंग के लिए भेजे गए बालों और हड्डियों के नमूनों की पुष्टि श्रद्धा वालकर के होने की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर उनकी हत्या का आरोप है। 

पुलिस ने कहा कि गुरुग्राम और महरौली सहित दिल्ली एनसीआर के वन क्षेत्रों से तलाशी के दौरान हड्डियां और बाल बरामद किए गए थे।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हड्डियों और बालों के नमूने, जिनसे डीएनए नहीं निकाला जा सकता था, को 'डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल प्रोफाइलिंग' के लिए सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स (सीडीएफडी) हैदराबाद भेजा गया था।

उन्होंने कहा, बुधवार को हमें परीक्षण का परिणाम मिला। मृतक की कथित हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का गुच्छा उनके पिता और भाई के साथ मेल खाता है, जो हड्डी और बालों की पहचान को श्रद्धा वालकर के रूप में स्थापित करता है। 

उन्होंने कहा कि हड्डियों को अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जो एम्स में मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

12 नवंबर को दिल्ली पुलिस द्वारा पूनावाला को गिरफ्तार किए जाने के बाद वालकर की हत्या के बारे में विवरण ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पूनावाला वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।

18 मई को कथित रूप से वालकर का गला घोंटने के बाद, पूनावाला ने उनके शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें कई दिनों तक शहरभर में फेंकने से पहले अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!