हाई लाइफ में दिखेंगे फैशन और स्टाइल के नए आयाम
यहां देशभर के शीर्ष प्रसिद्ध डिजाइनर कला के अपने कुछ बेहतरीन कार्यों का प्रदर्शन करेंगे
इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और लाइफस्टाइल की पहचान हाई लाइफ प्रदर्शनी कम सेल 15 दिसंबर से शुरू होगी। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी द ललित अशोक में 17 दिसंबर तक चलेगी। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है।
आयोजकों ने बताया कि यहां देशभर के शीर्ष प्रसिद्ध डिजाइनर कला के अपने कुछ बेहतरीन कार्यों का प्रदर्शन करेंगे। यहां शादी के पहनावे, डिजाइनर परिधान और आभूषणों से लेकर फैशन के सामान, घरेलू सामान से लेकर आधुनिक कलाओं तक बहुत कुछ उपयोगी और आकर्षक उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर ब्राइडल, गोल्ड, फुटवियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि प्रमुख आकर्षण होंगे।