अतुल कुमार अग्रवाल ने रेल पहिया कारखाने के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

अतुल कुमार अग्रवाल ने रेल पहिया कारखाने के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

अग्रवाल आईआरआईएमईई, जमालपुर से स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस के 1981 बैच से हैं


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आईआरएसएमई अतुल कुमार अग्रवाल ने सोमवार को रेल पहिया कारखाना (आरडब्ल्यूएफ) के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने पीएन झा का स्थान लिया है। आरडब्ल्यूएफ के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, अग्रवाल सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई के महाप्रबंधक थे।

Dakshin Bharat at Google News
अग्रवाल इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आईआरआईएमईई), जमालपुर से स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस के 1981 बैच से हैं। उन्होंने रेलवे डिवीजन और मुख्यालय में विभिन्न पदों पर काम किया है और 10 से अधिक वर्षों से डीजल इंजनों के संचालन का अनुभव रखते हैं।

उन्होंने दिल्ली डिवीजन, उत्तर रेलवे में प्रतिष्ठित शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का रखरखाव भी किया है। जर्मनी और स्विट्जरलैंड में प्रशिक्षित होने के बाद, वे आधुनिक एलएचबी कोच वाली पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संचालन से भी जुड़े।

अपने 41 वर्षों के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता, मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य रोलिंग स्टॉक अभियंता, मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण रेलवे के त्रिची मंडल, जगाधरी कैरिज के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक, उत्तर रेलवे, और अन्य रेलवे मंडलों की वैगन कार्यशाला में विभिन्न पदों पर भारतीय रेलवे की सेवा की है। ।

अग्रवाल को परिष्कृत कंप्यूटर और संख्यात्मक नियंत्रित मशीनरी और विभिन्न प्रकार की नियंत्रण प्रणालियों वाले संयंत्र के रखरखाव का व्यापक अनुभव है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download