महंगा पड़ा अंपायर से विवाद, आर्चर और राय पर मैच फीस का 15% जुर्माना

महंगा पड़ा अंपायर से विवाद, आर्चर और राय पर मैच फीस का 15% जुर्माना

आर्चर और राय

नाटिंघम/भाषा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बल्लेबाज जैसन राय पर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर भी धीमी ओवर गति के कारण 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उनकी टीम पर दस प्रतिशत जुर्माना लगा है, चूंकि पाकिस्तानी टीम निर्धारित समय में एक ओवर पीछे थी।

राय पर खिलाड़ियों की आचार संहिता की धारा 2.3 के उल्लंघन का आरोप है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अश्लील भाषा के प्रयोग से संबंधित है। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 14वें ओवर की है जब राय ने मिसफील्डिंग के बाद अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया जो अंपायर ने सुन लिए थे।

आर्चर ने 27वें ओवर में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताया। दोनों के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। तीनों खिलाड़ियों ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download