विराट की आक्रामकता ने मुझे और अधिक आक्रामक बनाया : चहल

विराट की आक्रामकता ने मुझे और अधिक आक्रामक बनाया : चहल

चेन्नई। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि विराट कोहली जैसे आक्रामक कप्तान की आक्रामकता ने उन्हें और अधिक और आक्रामक बना दिया है। चहल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां रविवार रात खेले गए वर्षा बाधित पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए ३० रन देकर तीन खिलाि़डयों को आउट किया। चहल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, कलाई वाले अधिकतर आक्रामक होते हैं। लेकिन जब आपका कप्तान इतना आक्रामक हो, तो आपको अधिक आक्रमण करने की आजादी मिलती है। हालांकि कभी-कभी हमें भी पीछे हटना प़डता है और आपको अपनी योजना बदलनी प़डती है। चहल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को विकेट भी आउट किया जिन्होंने मात्र १८ गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के उ़डाते हुए ३९ रन ठोके। भारत ने इस मुकाबले को २६ रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में १-० की ब़ढत बना ली। चहल ने कहा, हम परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं। हम आक्रमण करने वाले गेंदबाज हैं, इसलिए विकेट हासिल करने की कोशिश करते हैं। मैच के हालात के अनुसार ही हम अपनी रणनीति बनाते हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा, अगर कुलदीप पहले गेंदबाजी करते है, तो मैं उन्हेंे बताता हूं कि कहां से गेंद स्पिन हो रही है। इसके अलावा हम यह भी चर्चा करते हैं कि बल्लेबाज को कैसे आउट कर सकते हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने भी ३३ रन पर दो विकेट लिए। २७ वर्षीय लेग स्पिनर ने कहा, मैं आईपीएल में भी मैक्सवेल के खिलाफ काफी गेंदबाजी कर चुका हूं और आज भी मैंने उन्हें अपनी स्पिन से ही आउट किया। हम उनके खिलाफ रक्षात्मक नहीं खेल सकते। यदि वह अच्छा खेलते हैं तो वह रन बना सकते हैं। लेकिन यदि वह मेरी गेंदों को आफ साइड पर खेलते हैं तो हम उन्हें आउट कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download