महिला हो या पुरुष, जो स्नान करते समय नहीं मानता ये 3 बातें, वह होता है पाप का भागी

महिला हो या पुरुष, जो स्नान करते समय नहीं मानता ये 3 बातें, वह होता है पाप का भागी

बेंगलूरु। भारतीय ज्योतिष एवं आध्यात्मिक ग्रंथों में प्रकृति के हर स्वरूप को एक शक्ति माना गया है और उसका अधिपति किसी एक देवता को बताया गया है। जिस प्रकार चंद्रमा के स्वामी भगवान शिव, मेघों के इंद्र और अग्नि के अग्निदेव हैं, उसी प्रकार जल के स्वामी वरुण देवता हैं। चूंकि जल हमारे जीवन का आधार है। इसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते, इसलिए जल की स्वच्छता और पवित्रता के संबंध में हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। विशेष रूप से नहाते समय। जानिए जल तत्व की पवित्रता के संबंध में हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

1. जल किसी सरोवर में हो या बाथरूम में, उसकी पवित्रता का सम्मान करना चाहिए। जल का आगमन और निकासी स्थान वास्तु के अनुसार होना चाहिए। निकासी का अवरुद्ध स्थान और रुकी हुई नालियां नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं। इससे बीमारियां पैदा होने का खतरा भी रहता है। अत: जल तत्व की निकासी स्वच्छ होनी चाहिए।

2. वास्तु की मान्यता है कि बाथरूम एवं रसोईघर को कभी जल से रिक्त नहीं रखना चाहिए। वहां पानी का पूरा प्रबंध होना चाहिए। बाथरूम एवं रसोई में पानी के खाली बर्तन असुविधा के साथ ही वास्तु दोष का निर्माण करते हैं। इससे लक्ष्मी रुष्ट होती है।

3. इन सबके आखिर में एक अत्यंत महत्वपूर्ण बात, बाथरूम हो या कोई जलाशय उसमें कभी निर्वस्त्र होकर स्नान नहीं करना चाहिए। इससे वरुण देव का दोष उत्पन्न होता है। इसी प्रकार दोनों ही स्थानों की पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हमारे प्राचीन ऋषियों एवं संसार के अन्य धर्मों में भी कहा गया है कि जो व्यक्ति जल की पवित्रता का सम्मान नहीं करता, उसके भाग्योदय के मार्ग में बाधाएं आती हैं और वह पाप का भागी होता है।

ये भी पढ़िए:
हर रोज बढ़ रही है नंदी की यह मूर्ति, श्रद्धालु मानते हैं शिवजी का चमत्कार
कौन हैं महाभारत के वीर बर्बरीक जिन्होंने कृष्ण को दिया था शीश का दान?
यहां आज भी राधा संग आते हैं श्रीकृष्ण, जिसने भी देखना चाहा, वह हो गया पागल!
इस गांव के रक्षक हैं शनिदेव, यहां नहीं लगाते घरों पर ताले

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'