गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई
On
गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई
मुंबई/भाषा। अदाकारा गौहर खान ने बृहस्पतिवार को डांसर जैद दरबार से अपनी सगाई की घोषणा की।
गौहर ने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी घोषणा की। तस्वीर में दोनों ने हाथ में गुब्बारे ले रखे थे, जिन पर लिखा था, ‘उसने (गौहर ने) हां कह दिया है।’तस्वीर साझा करते हुए गौहर ने अंगूठी की एक ‘इमोजी’ भी साझा की। गौहर खान ‘इशकजादे’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार ने भी इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर साझा की। खबरों के अनुसार गौहर और जैद दिसंबर में शादी कर सकते हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
10 Oct 2024 18:26:04
Photo: ratantata Instagram account