दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं विराट : गेल

दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं विराट : गेल

नई दिल्ली/वार्तादुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में शतकीय पारी को अद्भुत बताते हुए कहा है कि विराट इस समय विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं। ’’यूनिवर्स बॉस’’ कहे जाने वाले गेल ने शुक्रवार को भारत की प्रमुख ऑनलाइन पोकर गेमिंग साइट्स अड्डा ५२ का ब्रांड अम्बेसेडर नियुक्त किए जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जो पारी खेली वह वाकई शानदार और कप्तानी पारी थी। ऐसी पारी से ही टीम के साथी खिलाि़डयों का मनोबल ऊंचा होता है। विराट ने १४९ रन बनाए जो इंग्लैंड की जमीन पर उनका पहला टेस्ट शतक था।विराट के साथ आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु में कई साल खेल चुके गेल ने कहा, वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और यदि उन्हें नंबर एक बल्लेबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वह न केवल शानदार बल्लेबाज हैं बल्कि एक कप्तान के तौर पर अपने खिलाि़डयों का मनोबल ब़ढाते रहते हैं। वह साथी खिलाि़डयों को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। गेल गुरुवार को मुंबई में थे और शुक्रवार को वह दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने कहा, मैं पूरे दिन का खेल तो नहीं देख पाया था लेकिन जितना मैंने देखा उससे मैं कह सकता हूं कि यह विपरीत परिस्तिथियों में खेली गई बेहतरीन पारी थी। उन्होंने जिस तरह आखिरी दो बल्लेबाजों के साथ लगभग १०० रन जो़डे वह काबिले तारी़फ प्रदर्शन था। उन्होंने अंतिम दो बल्लेबाजों को विकेट पर टिके रहने के लिए लगातार प्रेरित किया और टीम को नाजुक स्थिति से उबार लिया। भारत के पुछल्ले बल्लेबाज भी अपने कप्तान से प्रेरित नजर आ रहे थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कथित यौन शोषण मामले में जांच का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करेगा जद (एस): कुमारस्वामी कथित यौन शोषण मामले में जांच का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करेगा जद (एस): कुमारस्वामी
Photo: hdkumaraswamy FB page
कांग्रेस और अघाड़ी पर मोदी का प्रहार- 'धर्म के नाम पर आरक्षण की कोशिश सफल नहीं होने देंगे'
इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति ने नामांकन वापस लिया, भाजपा कार्यालय पहुंचे
प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित ‘यौन उत्पीड़न’ मामले की एसआईटी करेगी जांच
कर्नाटक में अंतर्कलह से जूझ रही है कांग्रेस: मोदी
जल्द शादी करने वाले थे 'तारक मेहता ...' के सोढ़ी! सीसीटीवी में यहां दिखाई दिए
कांग्रेस ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना लिया है: मोदी