‘रेस-3’ के नए पोस्टर में मिलिए सिकंदर उर्फ सलमान खान से !
‘रेस-3’ के नए पोस्टर में मिलिए सिकंदर उर्फ सलमान खान से !
मुंबई। ि़फल्म के लोगो के साथ दर्शकांे का उत्साह ब़ढाने के बाद, सलमान खान ने रेस-३ का पहला पोस्टर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है। एक्शन ़फ्रेंचाइ़ज के नए पोस्टर में सलमान खान के इंटेंस लुक ने दर्शकों के बीच अप्रतिम प्रत्याशा पैदा कर दी है जिसमेें अभिनेता सलमान खान ब्लैक सूट में अपने हाथों में बंदूक थामे हुए ऩजर आ रहे है। सलमान खान ने वादा किया है कि इस हफ्ते वह अपने प्रशंसकों को रेस-३ के परिवार से रूबरू करवाएंगे और सिकंदर के रूप में सलमान खान को पेश करते हुए पोस्टर पर लिखा गया है ‘सेल्फलस ओवर सेल्फिश‘!पोस्टर को साझा करते हुए सलमान ने लिखा,‘इस हफ्ते मिलाता हूँ रेस-३ के परिवार से….मेरा नाम है सिकंदर। सेल्फलैस ओवर सेल्फिश।‘ ि़फल्म की मुख्य अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,‘मिलिए सिकंदर से, एक ऐसा रहस्य जिसे आप सुलझा नही सकते।‘ निर्देशक रेमो डिसूजा ने भी शेयर करते हुए लिखा,‘चशशीं ञ्च्डळज्ञरपवशी.. ींहश ारप ेष ींहश ोाशपीं ञ्च्ठरलश३ढहळीएळव‘रेस फ्रेंचाइजी में पहली बार ऩजर आने वाले सलमान खान, रेस फ्रेंचाइजी के पूर्वज अनिल कपूर और जैकलीन फर्नांडिस के साथ ऩजर आएंगे। इसके साथ ही, ‘रेस ३‘ में बॉबी देओल, डे़जी शाह और सा़कीब सलीम भी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए ऩजर आएंगे। रेस-३ की टीम ने मुंबई और थाईलैंड में अपना शूटिंग शेड्युल पूरा कर लिया है और फिलहाल अबू धाबी में ि़फल्म की शूटिंग चल रही है। सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस ि़फल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित ‘रेस-३‘ वर्ष २०१८ की ईद के मौके पर रिलीज होगी।