बाबुल सुप्रियो ने शत्रुघ्न सिन्हा को दिया करारा जवाब

बाबुल सुप्रियो ने शत्रुघ्न सिन्हा को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। राजस्थान उपचुनाव में तीनों सीटों पर हाल मारने के बाद राज्य की सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी पर जहां विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने निशाना साधा है वहीं पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस पर तंज कसा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में ट्वीट किया कि, सत्तारू़ढ पार्टी के लिए रेकॉर्ड ब्रेकिंग खतरनाक परिणामों के साथ ब्रेकिंग न्यूज- बीजेपी को तीन तलाक देने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है। अजमेर-तलाक, अलवर-तलाक, मांडलग़ढ-तलाक। हमारी पार्टी को झटका देते हुए हमारे विरोधियों ने रेकॉर्ड अंतर से चुनावों में जीत दर्ज की है।’’ राजस्थान में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा कसे गए इस तीन तलाक वाले तंज पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने र पलटवार करते हुए कहा कि यदि शत्रुघ्न सिन्हों को इतनी नफरत है तो वह भाजपा को तीन तलाक दे दें और पार्टी छो़ड दें। बाबुल सुप्रियो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, शत्रुघ्न सिन्हा को बोलता हूं कि आपको इतनी नफरत है तो क्यों रोज आकर संसद में बैठे हैं? क्यों ऐसे हालात पैदा करते हैं कि दूसरों को बोलना प़डे-खामोश। ड्रेसिंग रूम की बात वहीं रहनी चाहिए। आप तीन तलाक दीजिए और खुद छो़ड दीजिए बीजेपी।’’उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न सिन्हा नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार से जु़डे मुद्दों को आवाज देने के लिए यशवंत सिन्हा द्वारा बनाए गए गैर राजनीतिक ’’राष्ट्र मंच’’ से हाल ही में जु़डे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मंच में शामिल होने के बाद कहा था कि हम कुछ बेचैन दिमागों में राष्ट्र मंच की अवधारणा काम कर रही थी।’’ भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मंच को तैयार करने के लिए घनश्याम तिवारी और केसी सिंह को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा था कि मंच का हिस्सा बनकर खुली हवा में सांस लेने जैसा अहसास हो रहा है। इसमें शामिल होने के बाद मैं देश की भलाई के लिए अपने विचार स्वतंत्र होकर व्यक्त कर सकता हूं्। मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना मुक्त महसूस कर रहा हूं्। खुली हवा में सांस लेने का मजा ही कुछ और है।’’

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

वोक्कालिगा, लिंगायत, एससी/एसटी और सभी समुदाय मोदी के कारण भाजपा का कर रहे समर्थन: येडियुरप्पा वोक्कालिगा, लिंगायत, एससी/एसटी और सभी समुदाय मोदी के कारण भाजपा का कर रहे समर्थन: येडियुरप्पा
Photo: @BSYBJP X account
हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे: राहुल गांधी
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है- भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना: शाह
मोदी के नेतृत्व में देश वंशवादी राजनीति छोड़कर विकास की राजनीति के साथ आगे बढ़ रहा है: नड्डा
दिल्ली के बाद अब इस शहर के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने 'पूर्व पार्टी' के खिलाफ खोला मोर्चा
ओडिशा में बीजद अस्त, कांग्रेस पस्त, लोग भाजपा को लेकर आश्वस्त हैं: मोदी