कॉमेडियन संथानम ने भाजपा से संबद्ध अधिवक्ता से की मारपीट

कॉमेडियन संथानम ने भाजपा से संबद्ध अधिवक्ता से की मारपीट

चेन्नई। तमिल एवं अन्य दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों में कॉमेडी चरित्रों की भूमिका अदा कर दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बनाने वाले अभिनेता संथानम की मुश्किलें बढ सकती है। संथानम के खिलाफ चेन्नई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध एक अधिवक्ता से मारपीट करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है। संथानम के खिलाफ यह मामला विरुगमबाक्कम पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संथानम ने कथित तौर पर रुपए के लेन-देन के मुद्दे पर इस अधिवक्ता के साथ मारपीट की।सूत्रों के अनुसार संथानम ने एक मॉल का निर्माण करवाने के लिए शहर के एक बिल्डर के साथ सौदा तय किया था। हालांकि इस बिल्डर की ओर से रखी गई कुछ शर्तों के कारण इस मॉल का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका। इस बिल्डर पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए ही संथानम और उनके प्रबंधक अधिवक्ता से मुलाकात करने गए थे। बिल्डर अभिनेता को रुपए लौटाने से इंकार कर रहा था और वह अधिवक्ता का संबंधी भी है। ऐसे में संथानम ने कथित तौर पर अधिवक्ता के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी कर दी जिसके बाद अधिवक्ता और संथानम आपस में उलझ गए।इस विवाद में चार लोग मामूली रुप से जख्मी हो गए। इन चारों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर समुचित उपचार देने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वलसरवाक्कम पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार इस मामले में अभिनेता के खिलाफ भारतीय अपराध संहिता की धारा २९४(बी) और ५०६ (आई) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जहां पुलिस अभिनेता की सरगर्मी से तलाश कर रही है वहीं अभिनेता द्वारा भी अधिवक्ता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराने की बात सामने आ रही है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

तेलंगाना: निज़ामाबाद में शाह ने बताई तुष्टीकरण की 'एबीसी', सीटों के लिए किया बड़ा दावा तेलंगाना: निज़ामाबाद में शाह ने बताई तुष्टीकरण की 'एबीसी', सीटों के लिए किया बड़ा दावा
शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय में भारत पर लगातार आतंकवादी बम विस्फोटों का खतरा मंडराता रहता था
कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया
भाजपा चाहती है कि पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग के लोग आगे न बढ़ें: राहुल
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामला: पीड़ित महिलाओं को वित्तीय सहायता देगी कर्नाटक सरकार
जगन ने जो भी वादा किया, उसे कभी नहीं निभाया, यह 'वादा-खिलाफी सरकार' है: शाह
निशाने पर थे नूपुर शर्मा, राजा सिंह ... सूरत से गिरफ्तार मौलवी के बारे में 'खतरनाक' खुलासे
बेंगलूरु: स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देकर कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया