राजकुमार को हर वह चीज मिल रही है जिसके वह योग्य हैं : कृति
राजकुमार को हर वह चीज मिल रही है जिसके वह योग्य हैं : कृति
मुंबई। अभिनेत्री कृति सैनन ने कहा है कि वह बरेली की बर्फी में अपने सह-अभिनेता रहे राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को ऑस्कर में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि चुने जाने पर गर्व महसूस कर रही हैं । उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता हर तरह से इस सफलता के पात्र हैं। इस फिल्म में राजकुमार एक ईमानदार सरकारी क्लर्क की भूमिका निभा रहे हैं जो छत्तीसग़ढ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराना चाहता है।रविवार को आयोजित हुए वोग वुमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार के दौरान कृति ने संवाददाताओं से कहा, मैंने उन्हें बधाई दी। मैं बेहद खुश हूं और गर्व महसूस कर रही हूं। मेरे ख्याल से वह उम्दा अभिनेता हैं। वह अत्यंत प्रतिभाशाली हैं मैं बहुत खुश हूं कि उन्हें वह हर चीज मिल रही है जिसके वह काबिल हैं। विशाल भारद्वाज प्रोडक्शन की अगली फिल्म में कृति को लिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं जिसमें उनके विपरीत नवाजुद्दीन सिद्दिकी नजर आएंगे। हालांकि कृति ने इस फिल्म के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी।