अच्छी फिल्में ही चलती हैं : एकता
On
अच्छी फिल्में ही चलती हैं : एकता
मुंबई। एकता कपूर ने फिल्म लिपस्टिक अण्डर माय बुर्का पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी फिल्मों तक दर्शक खुद पहुंच जाते हैं। फिल्मकार एकता कपूर का कहना है कि लिपस्टिक अंडर माय बुर्का की सफलता सिनेमा की जीत है। प्रकाश झा निर्मित फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का की प्रस्तोता एकता कपूर ने कहा, मैं फिल्मों में कुछ वर्ष पहले आई, इससे पहले मैं टीवी में थी। मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि सभी आपको बता सकते हैं कि फिल्म कैसी थी लेकिन अच्छी फिल्में दर्शकों तक अपने आप पहुंचती हैं। मुझे लगता है कि यह सिनेमा की ब़डी जीत है। उन्होंने कहा, दो संघर्ष एक साथ थे। एक सेंसर बोर्ड और दूसरा फिल्म की रिलीज।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 11:42:03
Photo: @ECISVEEP X account


