विराट कोहली की टीम ने कई बड़े नामों से अधिक उपलब्धियां हासिल की है : शास्त्री

विराट कोहली की टीम ने कई बड़े नामों से अधिक उपलब्धियां हासिल की है : शास्त्री

कोलंबो। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली मौजूदा टीम ने अतीत की उन कई टीमों से अधिक उपलब्धियां हासिल की है जिनमें ब़डे ब़डे नाम शामिल थे। शास्त्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह भारतीय टीम दो साल से साथ है और अब काफी अनुभवी हो चुकी है। इसने बहुत कुछ ऐसा कर लिया है जो अतीत की भारतीय टीमें और कई ब़डे नाम अपने कैरियर में नहीं कर सके। मसलन श्रीलंका में वर्ष २०१५ में श्रृंखला जीतना। कोहली की अगुवाई वाली टीम ने वर्ष २०१५ में २२ साल बाद यहां टेस्ट श्रृंखला जीती थी। शास्त्री ने कहा, भारत के कई ब़डे खिला़डी यहां २० साल से खेलते आ रहे हैं और कई बार श्रीलंका आए होंगे लेकिन कभी यहां श्रृंखला नहीं जीत सके। इस टीम ने वह कर दिखाया है। इस टीम ने ऐसा बहुत कुछ किया है जो पहले कई भारतीय टीमें नहीं कर सकी और वह भी विदेश में। शास्त्री का यह बयान हालांकि विवादित है क्योंकि राहुल द्रवि़ड की अगुवाई में भारतीय टीम ने वर्ष २००७ में इंग्लैंड में १-० से हराया था। इससे पहले सौरव गांगुली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ष २००४ में १-१ से ड्रा खेला था। इसके अलावा नासिर हुसैन की इंग्लैंड टीम से वर्ष २००२ में ड्रा खेला था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने न्यूजीलैंड को वर्ष २००९ में १-० से हराया और दक्षिण अफ्रीका से वर्ष २०११ में १-१ से ड्रा खेला। शास्त्री ने बतौर कप्तान कोहली के बढते कद की तारीफ करते हुए कहा, वह अभी युवा है लेकिन मुझे बतौर कप्तान उसके पहले टेस्ट से अब तक काफी फर्क नजर आ रहा है। जब उसने एडीलेड में पहले टेस्ट में कप्तानी की थी तब मैं वहां था और अब तक २७ टेस्ट में कप्तानी कर चुका है। फर्क आप देख सकते हैं। उन्होंने कहा, वह परिपक्व हो गया है और आगे भी सीखता रहेगा। इस उम्र में वह काफी कुछ कर चुका है और आगे भी बहुत कुछ हासिल करना है। शास्त्री ने कहा कि यह उनके लिए नई शुरुआत है और वह पिछली बातों को लेकर नहीं आए हैं। उन्होंने कहा, मैं बीती बातों को साथ लेकर नहीं आया हूं। मेरे लिए ड्रेसिंग रूम में आना वैसा ही था जैसा मैं छो़डकर गया था। कुछ भी नहीं बदला है और मुझे कोई खास बटन नहीं दबाना प़डा। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अगले साल दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। उन्होंने कहा, अभी हमें आगे काफी क्रिकेट बाहर खेलना है और यह एक मौका है। मुझे उम्मीद है कि यह टीम ऐसी चीजें कर सकेगी जो किसी और भारतीय टीम ने नहीं की हैं। उन्होंने कहा, मैं ज्यादा आगे की नहीं सोचता। वर्तमान में जीता हूं। हमने श्रीलंका पर बढत बना ली है और हर मैच में हम जीत के इरादे से उतरेंगे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

एचडी रेवन्ना को एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में लिया एचडी रेवन्ना को एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में लिया
Photo: JDSpartyofficial FB page
अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल
एक ओर गर्मियों में थाईलैंड जाने वाले राहुल हैं, दूसरी ओर बिना छुट्टी लिए देशसेवा करने वाले मोदी हैं: शाह
पाक फौज को इमरान की दो टूक- सिर्फ एक शर्त पर हो सकती है बातचीत, अगर ...
किसान से नहीं मिलते, सिर्फ बड़े लोगों के साथ दिखते हैं प्रधानमंत्री मोदी: प्रियंका वाड्रा
पहले आतंकी हमला होने पर कांग्रेस सरकार दुनियाभर में रोती थी, आज पाक रो रहा है: मोदी
जद (एस) के दर्जनभर विधायकों के पार्टी छोड़ने संबंधी कयासों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?