हिमेश ने अपनी पत्नी कोमल से लिया तलाक

हिमेश ने अपनी पत्नी कोमल से लिया तलाक

मुंबई। बॉलिवुड के जाने-माने संगीतकार और अभिनेता हिमेश रेशमिया ने अपनी पत्नी कोमल से तलाक ले लिया है। हिमेश और कोमल की शादी 22 साल पहले हुई थी। पिछले साल दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। 22 साल के रिश्ते को दोनों ने आपसी सहमति से खत्म किया है। हिमेश रेशमिया ने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कई बार जिंदगी में आपसी इज्जत और रिश्ते के प्रति सम्मान बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। कुछ मुद्दों पर हमारी राय एक नहीं हो पा रही थी, जिस वजह से हम साथ नहीं रह पा रहे थे। ऐसे में हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। परिवार के सदस्यों ने इस फैसले की इज्जत की है। कोमल हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा बनी रहेंगी और मैं हमेशा उनके परिवार का हिस्सा रहूंगा। हालांकि, कुछ लोग टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर के साथ हिमेश रेशमिया के अफेयर को इस तलाक की वजह बता रहे हैं लेकिन हिमेश की पत्नी कोमल ने इस बात से इनकार किया है।  इस संबंध में हिमेश की पत्नी कोमल ने कहा कि किसी को भी इस मामले में घसीटने की जरूरत नहीं है। मेरे और हिमेश के अलावा कोई और इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। हमारी शादी के काम न करने की वजह केवल योग्यता संबंधी मुद्दे हैं्। सोनिया इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं्। हमारा परिवार और बेटा स्वयं घर के सदस्य की तरह ही सोनिया से प्यार करते हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News