सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 309 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,900 अंक के पार
On
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 309 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,900 अंक के पार
मुंबई/भाषा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 309.36 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,191.61 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने 44,271.15 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 83.85 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,942.90 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में थे।
वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर नकसान में कारोबार कर रहे थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
इजराइल की वायुसेना ने फिर की बड़ी कार्रवाई, गाजा में 24 लोगों की मौत
06 Oct 2024 15:20:45
Photo: IsraeliAirForce.EN FB Page