कर्नाटक सरकार ने जापान की कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया

कर्नाटक सरकार ने जापान की कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया

कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्यम मंत्री मुरुगेश आर निरानी की अध्यक्षता में राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल जापान के तीन दिवसीय दौरे पर गया


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्यम मंत्री मुरुगेश आर निरानी की अध्यक्षता में राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल जापान के तीन दिवसीय दौरे पर गया, जहां उन्होंने कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

Dakshin Bharat at Google News
प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक में 2, 3, 4 नवंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान की कंपनियों को औपचारिक रूप से निमंत्रित किया।

इस दल में शामिल औद्योगिक विकास आयुक्त गुंजन कृष्ण ने सोमवार और मंगलवार को तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में टोयोटा, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, मित्सुई, मरक्यूरी, जेटरो, हिताची, फुजित्सु लिमिटेड और एनईसी कॉरपोरेशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

निरानी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘औद्योगिक विभाग ने तुमकुरु जिले में करीब 600 एकड़ भूखंड पर एक अलग ‘जापानी टाउनशिप’ बनाने का प्रस्ताव दिया है।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download