इब्राहिम ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का लिया निर्णय

इब्राहिम ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का लिया निर्णय

इब्राहिम ने पार्टी को बड़ा झटका दिया


बेंगलूरू/दक्षिण्ा भारत/कांग्रेस में मुस्लिम के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक सी एम इब्राहिम ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लेकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस नेता ने बताया कि उनके संपर्क में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता हैं।
श्री इब्राहिम ने यह निर्णय कांग्रेस आला कमान द्वारा बी के हरिप्रसाद को कर्नाटक विधानपरिष्द के विपक्ष के नेता बनाए जाने के बाद लिया है। गौरतलब है कि यह पद एस आर पाटिल के कार्यकाल खत्म होने के बाद से खाली हो गया था।
उन्होंने संवादाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा,'कांग्रेस ने बुधवार को मुझे उपहार दिया है। सोनिया गांधी ने मेरे कंधे से बोझ हटा लिया है। मैं बेहद खुश हूँ, अब मैं किसी भी प्रकार का निर्णय ले सकता हूं। इसी के साथ कांग्रेस के साथ मेरे संबंध का अध्याय खत्म हुआ।
श्री इब्राहिम ने आरोप लगाया कि सिद्दरामैया के कारण कांग्रेस पार्टी छोड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता उनका उचित सम्मान नहीं करते थे। उन्होंने कहा,'मैं सिद्धारमैया के कारण कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था लेकिन उन्होंने मुझे क्या दिया? मेरे मतदाता कांग्रेस को करारा जबाब देंगे। सिद्धारमैया के कारण मैंने देवगौड़ा जैसे नेता को छोड़ दिया जो आपातकाल के समय अन्य नेताओं के साथ जेल तक गये थे।
गौरतलब है कि श्री इब्राहिम के जनतादल (एस) में शामिल होने की खबरें तब से आ रही थी जब वह पार्टी के नेता एच डी कुमारस्वामी से दो बार पहले मिले थे। 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download