मुख्यमंत्री ने तूतीकोरिन हिंसा के लिए विपक्षी पार्टियों को ठहराया जिम्मेदार

मुख्यमंत्री ने तूतीकोरिन हिंसा के लिए विपक्षी पार्टियों को ठहराया जिम्मेदार

चेन्नई/दक्षिण भारतपिछले दो दिनों से तुतुकुडी में स्टरलाइट संयंत्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के लिए आलोचनाओं का सामना करने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने अपनी चुप्पी तो़डते हुए हिंसा के लिए विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि तुतुकुडी में स्टरलाइट कॉपर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए कुछ विपक्षी नेता और असामाजिक तत्व जिम्मेदार हैं। यही लोग हिंसक हो गए और गुस्साई भी़ड को नियंत्रित करने के लिए गोलीबारी करनी प़डी और १० से अधिक लोगों की मौत हो गई।यहां राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, राज्य सरकार तुतुकुडी में स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद करने के लिए सभी कानूनी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई तो़डफो़ड और पुलिस की कार्रवाई के बाद कई प्रदर्शनकारियों की मौत होने के बाद अप्रत्याशित घटनाओं को रोकने के लिए धारा १४४ लगाया गया था इसके बावजूद, स्वार्थपूर्ण कारणों से विपक्षी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन को आगे ब़ढने का फैसला लिया। उन्होंने विपक्षी द्वारा शुक्रवार को किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी भी विपक्ष इस मुद्दे को हवा दे रही है और शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।विरोध प्रदर्शन के लिए विपक्ष को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा, अब तक आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा था लेकिन इस बार विपक्षी पार्टियांंे द्वारा जनता को भ़डकाने के कारण यह हिंसक हो गया। शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को भ़डकाने के कारण ही कई लोगों की मृत्यु हो गई है और हम वास्तव में इस घटना में मरने वाले लोगों की मौत से काफी दु:खी हैं। पलानीस्वामी ने कहा कि जब जयललिता मुख्यमंत्री थी, उन्होंने स्टरलाइट की अनुमति रद्द कर दी थी और उसके बाद एनजीटी ने फैसला सुनाया कि यदि वह नियमों का पालन करते हैं तो वह एक स्मेल्टर चला सकते हैं। उन्होंने लोगों और मीडिया से इंतजार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अभी स्टरलाइट से जु़डा मामला अदालम में है और सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि लोगों के पक्ष में सामने आया।मुख्यमंत्री ने द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, स्टालिन झूठी खबर फैला रहे हंै कि मैंने उनसे मिलने से इंकार कर दिया। वह राजनीतिक लाभ के लिए यह सब कर रहे हंै। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब स्टालिन ने धरना प्रदर्शन किया तो मैं कार्यालय के अंदर नहीं था। जब मैं वहां उपस्थित ही नहीं था तो उन्हें देखूंगा कैसे?उन्होंने बताया कि तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्टरलाइट कॉपर के संयंत्र में की जा रही बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है। गुरुवार को भी तुतुकुडी में स्टरलाइट के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा और इसके कारण गुरुवार को मरने वालों की संख्या १३ हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को संयम बरतने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को भी संयम बरतना चाहिए और सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई राजनीतिक पार्टी उन्हें उकसा कर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध नहीं कर सके।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download