कमल हासन ने केन्द्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
कमल हासन ने केन्द्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
तिरुचि/दक्षिण भारतराज्य में पिछले कुछ दिनों से कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन की मांग को लेकर विभिन्न पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में बुधवार को अभिनेता से राजनेता बने और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। कमल हासन ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीमएबी गठन करने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार केन्द्र सरकार की सहायक सरकार के रुप में कार्य कर रही है और राज्य के अधिकारों को सुरक्षित नहीं कर रही है।तिरुचि में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कमल हासन ने कहा कि राज्य सरकार को राज्य के लोगों को भ्रमित नहीं करना चाहिए कि इसने राज्य के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह सही ढंग से किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ सीएमबी गठित होने की समय सीमा समाप्त होने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में एक अवमानना याचिका दायर कर इस बात का दावा नहीं कर सकती कि इसने अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन सही ढंग से किया है। कमल ने कहा कि हम इस बात को लेकर आशान्वित थे कि केन्द्र सरकार गत १६ फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार छह सप्ताह की समय सीमा के अंदर कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करेगी क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर यह बात कही थी कि इस समय सीमा का विस्तार नहीं किया जाएगा। हालांकि हम इस बात को देखकर हैरान हैं कि एक बार फिर से वही दोहराया गया है जो वर्ष २०१६ में हुआ था। उन्होंने कहा कि सितम्बर २०१६ में शीर्ष अदालत ने कावेरी जल पंचाट के अंतिम आदेश के अनुसार कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करने का निर्देश दिया था लेकिन केन्द्र सरकार ने तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुए ऐसा नहीं किया। एक बार फिर से केन्द्र सरकार ने यही काम किया है।मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख ने कहा कि तिरुचि में इस जनसभा का आयोजन करने का हमारा प्राथमिक उद्देश्य यही है कि हम लोगों को कावेरी मुद्दे पर राज्य के लोगों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा किए गए भेदभाव के बारे में सही ढंग से समझा सकें। हम लोगों को इस मुद्दे के प्रमुख पहलुओं से अवगत कराएंगे ताकि सत्तारुढ पार्टी उन्हें बरगला नहीं सके। इसके साथ ही हम लोगों को इसके बारे में भी बताएंगे कि इस समस्या का समाधान किस प्रकार किया जाएगा। कमल हासन ने तिरुचि में लोगों को संबोधित करने के बाद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें पार्टी के नीतिगत दिशा निर्देशों के बारे में बताया।तिरुचि में हाल ही में तिरुचि-तंजावूर हाइवे पर स़डक दुर्घटना के शिकार हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजा की पत्नी ऊषा ने भी कमल हासन से मुलाकात की। जिस समय ऊषा के पति की मौत हुई थी ऊषा तीन महीने के गर्भ से थी। कमल हासन ने ऊषा से बात की और उसकी शिकायतों को सुनने के बाद उसका समाधान करने का आश्वासन दिया। कमल हासन के आगमन को लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह था। उन्हें सुनने के लिए हजारों लोग तिरुचि पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इसी महीने कमल हासन ने चेन्नई से तिरुचि ट्रेन से जाने के क्रम में विभिन्न स्टेशनों पर रुक कर अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करने की अनुमति मांगी थी लेकिन दक्षिण रेलवे ने उन्हें अनुमति देने से इंकार कर दिया था।