कांग्रेस का खाका घोषणापत्र 15 जनवरी तक होगा तैयार : मोइली

कांग्रेस का खाका घोषणापत्र 15 जनवरी तक होगा तैयार : मोइली

हुब्बल्ली। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने १५ जनवरी २०१८ तक राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र का खाका तैयार कर लिए जाने की जानकारी दी है। इससे पूर्व मंडल स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों के दौरान घोषणा पत्र के लिए उनके सुझाव भी प्राप्त किए जाएंगे। मोइली शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसमें घोषणा पत्र समिति के अन्य सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीआर सुदर्शन, केसी कोंडैया, मंत्री एचके पाटिल और उमाश्री शामिल थीं। इससे पूर्व इन नेताओं और मंत्रियों ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ घोषणा पत्र के बारे में बातचीत की। मोइली ने बताया कि पार्टी ने १६ उप समितियां गठित की हैं, जिन्हें घोषणा पत्र की तैयारी से जु़डे विभिन्न मुद्दों पर विचार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यही उप समितियां सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत और सलाह मशविरा करेंगी। उन्होंने कहा, हमने पहले ही अपना विजन २०२५ दस्तावेज तैयार कर लिया है। राज्य सरकार ने राज्य के मतदाताओं से पांच वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए १७० वादों में से १५९ वादे पूरे कर लिए हैं। वहीं, शेष ११ वादों को पूरा करने के लिए भी उचित कदम उठाए गए हैं। इन सबके अलावा राज्य सरकार ने लोकहित सुनिश्चित करने के लिए घोषणापत्र के वादों से हटकर २५-३० कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत भी की है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति अपना खाका घोषणा पत्र तैयार करने के ङ्घबाद इसे कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष जी परमेश्वर और मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को सौंपेगी। पहली बार इस खाका घोषणापत्र में कांग्रेस के सभी हितधारकों के विचारों को शामिल किया जाएगा। वह चाहते हैं कि यही प्रक्रिया पार्टी की हर राज्य इकाई और देश के सभी राजनीतिक दल भी अपनाएं्। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता वीआर सुदर्शन ने कहा कि खाका घोषणा पत्र के साथ ही घोषणा पत्र समिति कांग्रेस सरकार द्वारा अब तक अपने वादे निभाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में एक एक्शन टेकन रिपोर्ट भी सौंपेगी। इसके साथ ही सरकार के निर्णयों और इसकी योजनाओं के सामाजिक-आर्थिक असर का विश्लेषण भी पेश किया जाएगा। वहीं, मोइली ने बताया कि केपीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद खाका घोषणा पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को भेजा जाएगा और उनकी सहमति से इसे जारी किया जाएगा। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा द्वारा अपना घोषणा पत्र जारी करने में अब तक की जा रही देरी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में भाजपा से अलग हटते हुए अपना घोषणापत्र बिल्कुल सही समय पर जारी करेगी। भाजपा के लिए नरेंद्र मोदी ही चुनावी घोषणापत्र हैं और उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। यही वजह है कि भाजपा ने गुजरात में अब तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News