मधुसूदनन के समर्थन में आरके नगर में चुनाव प्रचार हुआ तेज
मधुसूदनन के समर्थन में आरके नगर में चुनाव प्रचार हुआ तेज
चेन्नई। आगामी २१ दिसंबर को आरके नगर में होने वाला उपचुनाव राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक), द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए जा चुके टीटीवी दिनाकरण के लिए एक कठिन परीक्षा की तरह है। इस उपचुनाव में जीत से दो पार्टियों और एक निर्दलीय प्रत्याशी की राजनीतिक मजबूती का आंकलन होने का दावा किया जा रहा है। इस चुनाव को लेकर अन्नाद्रमुक के प्रत्याशी ई मधुसूदनन के समर्थन में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। सोमवार को ई मधुसूदनन ने अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं और पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने सोमवार की सुबह वाशरमेनपेट से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने वाशरमेनपेट स्थित चर्च से प्रार्थना कर बाहर आर रहे लोगों से मुलाकात की और उन्हें अन्नाद्रमुक के चुनाव चिन्ह दो पत्तियों के निशान पर वोट देने का अनुरोध किया। इसके बाद वह आरके नगर की विभिन्न गलियों में गए और वहां पर लोगों के घर-घर जाकर अपने लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की। चुनाव प्रचार के दौरान अन्नाद्रमुक प्रत्याशी ने कहा कि आरके नगर विधानसभा क्षेत्र अन्नाद्रमुक के लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं है बल्कि इससे पार्टी की भावनात्मक लगाव है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता यहीं से जीत कर मुख्यमंत्री बनी थी। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने इस क्षेत्र में कई विकास कार्य पूरा किया और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यदि आरके नगर के लोग चाहते हैं कि विकास कार्य इसी प्रकार से जारी रहे तो उन्हें अन्नाद्रमुक को ही वोट देना चाहिए।ई मधुसूदनन ने कहा कि लोगों को दो पत्तियों के जादुई निशान पर वोट करना चाहिए जो इसके जब्त किए जाने के आठ महीनों के अंदर ही प्राप्त कर लिया गया ताकि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को यह जीत समर्पित की जा सके। उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने भी मधुसूदनन के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था। पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि मधुसूदनन इस धरती के पुत्र हैं और राज्य के लिए समर्पित ढंग से कार्य करने वाले नेता हैं। अन्नाद्रमुक के कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से बातचीत मंें कहा कि अब चुनाव में मात्र १० दिनों का समय शेष रह गया है इसलिए चुनाव प्रचार काफी तेज कर दिया गया है। अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता दो समूहों में बंट कर चुनाव ्रप्रचार कर रहे हैं। एक समूह लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात कर रहा है और दूसरा समूह ई मधुसूदनन के साथ विभिन्न गलियों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहा है। आरके नगर के मतदाताओं इन दिनों काफी खुश हैं क्योंकि उनकी पीने के पानी की कमी की समस्या, सिवेज के स़डकों पर बहने की समस्या और अन्य नागरिक समस्याओं का समाधान करने की दिशा में अधिकारियों द्वारा कदम उठाना शुरु कर दिया गया है। स्थानीय मतदाताओं के बीच चुनाव को लेकर काफी उत्साह है।