बेंगलूरु: दूसरे चरण में होगा 50 हजार लोगों का टीकाकरण
On
बेंगलूरु: दूसरे चरण में होगा 50 हजार लोगों का टीकाकरण
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बीबीएमपी ने कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक के दौरान फैसला लिया कि राज्यभर में दूसरे चरण में 50,000 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस चरण में राजस्व, बीबीएमपी और अन्य नागरिक एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।
वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों को तीसरे चरण के लिए मार्च के अंत तक टीकाकरण करवाने वालों की एक सूची तैयार करने के लिए भी कहा गया है। तीसरे चरण में 50 वर्ष से कम उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा।बीबीएमपी आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने कहा कि इस चरण के अंतर्गत आने वाले कई लोग बेंगलूरु में 500 से अधिक झुग्गियों में रहते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को सूची तैयार करने और टीकाकरण के लिए एक समय सारणी तैयार करने के आदेश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच पल्स पोलियो ड्राइव के दौरान कोरोना टीकाकरण नहीं किया जाएगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एमयूडीए मामले में मुख्यमंत्री और अन्य को नोटिस जारी किया
05 Nov 2024 13:16:27
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page