मेंगलूरु हवाईअड्डे पर बम लगाने के मामले में आरोप-पत्र दायर

मेंगलूरु हवाईअड्डे पर बम लगाने के मामले में आरोप-पत्र दायर

मेंगलूरु हवाईअड्डे पर बम लगाने के मामले में आरोप-पत्र दायर

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

मेंगलूरु/भाषा। मेंगलूरु के हवाईअड्डे पर पांच महीने पहले बम रखे जाने के एक मामले में कर्नाटक पुलिस ने भय उत्पन्न करने के लिए आईईडी लगाने के आरोपी आदित्य राव के खिलाफ 700 पन्नों का आरोप-पत्र दायर किया है।

Dakshin Bharat at Google News
गणतंत्र दिवस से पहले 20 जनवरी को मेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रस्थान द्वार के पास एक लावारिस बैग में मिले ‘जिंदा’ विस्फोटक उपकरण से सनसनी फैल गई थी। हालांकि बम को निष्क्रिय कर दिया गया था और दो दिन बाद 36 वर्षीय राव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

पुलिस ने कहा कि यह आरोप-पत्र राज्य के गृह सचिव और जिला उपायुक्त से मंजूरी लेने के बाद जांच अधिकारी, पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त के यू बेलिअप्पा ने बृहस्पतिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर किया।

राव पर एमआईए टर्मिनल इमारत के टिकट काउंटर के पास आईईडी से भरा एक बैग रखने का आरोप है जिसके बाद वह ऑटो में सवार होकर वहां से भाग गया। बाद में उसने बेंगलूरु में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। फॉरेन्सिक लैबोरेटरीज से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर तैयार इस विस्तृत आरोप-पत्र में कहा गया है कि राव ने हवाईअड्डे पर यात्रियों के बीच भय पैदा करने के मकसद से विस्फोटक रखा था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच प्रक्रिया अप्रैल में पूरी हो गई थी और आरोप-पत्र को मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेज दिया गया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download