फ्लाईओवर और पुलों के अध्ययन के लिए पॉंच करोड़ रुपये निर्धारित : बीबीएमपी प्रमुख

फ्लाईओवर और पुलों के अध्ययन के लिए पॉंच करोड़ रुपये निर्धारित : बीबीएमपी प्रमुख

बेंगलूरु में बीबीएमपी के मुख्यालय में बुधवार को बीबीएमपी के महापौर गौतम कुमार एवं उपमहापौर सीएस राम मोहन राजू ने पौरकर्मी दिवस के मौके पर डॉ. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर में किसी अनहोनी घटना को रोकने के लिए बृहद बेंगलूरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) शहर के सभी फ्लाईओवरों एवं पुलों की स्थिति की जॉंच करने के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए निविदा आमंत्रित करेगी। बीबीएमपी के आयुक्त बी.एस. अनिल कुमार ने मंगलवार को यहॉं मीडिया से बातचीत में कहा कि सुमनहल्ली फ्लाईओवर की घटना समुचित रखरखाव एवं देखभाल की कमी के कारण घटित हुई है। उन्होंने कहा कि शहर के दौरे एवं जॉंच-पड़ताल के दौरान गोरगुंटेपाल्या फ्लाईओवर पर कई गड्ढे पाये गये। आगे से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी फ्लाईओवर एवं पुलों की समय-समय पर जॉंच सुनिश्‍चित की जाएगी। विशेषज्ञों द्वारा सभी फ्लाईओवर एवं पुलों का विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाएगा और उनकी रिपोर्ट का अध्ययन कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
अनिल कुमार ने कहा कि इसके लिए 5 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। विशेषज्ञों का पैनल बनाने हेतु हम निविदाएं आमंत्रित करने जा रहे हैं। विशेषज्ञ शहर के सभी फ्लाईओवर एवं पुलों के सर्वेक्षण एवं ढांचागत सुरक्षा आडिट करेंगे। निविदाओं से इस कार्य के निष्पादन हेतु योग्य तकनीकी एजेन्सी का पता लगाने में मदद मिलेगी। एजेन्सी सभी ढांचागत परियोजनाओं के गुणवत्ता विश्‍लेषण का कार्य भी करेगी। सुमनहल्ली फ्लाईओवर के सम्बन्ध में बीबीएमपी आयुक्त ने कहा कि इस मामले में नियुक्त किये गये कन्सलटेंट को फ्लाईओवर की सुरक्षा एवं गुणवत्ता के पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट बीबीएमपी को सौंपने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद उसका अध्ययन किया जाएगा और उसके आधार पर ही फ्लाईओवर को यात्रियों के आवागमन हेतु खोले जाने के बार में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नागरभावी को डॉ. राजकुमार समाधि से जोड़ने वाले हिस्से को बन्द किया गया है तथा इसके मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य प्रगति पर है। कब्बन पार्क में एक सात मंजिला भवन के निर्माण का कार्य शुरू किये जाने की अनुमति के मुद्दे पर अनिल कुमार ने कहा कि चूंकि प्रस्ताव हेरिटेज जोन के अन्तर्गत आया है तो इतने विशाल भवन की अनुमति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बीबीएमपी ने एक रिपोर्ट देने को कहा है और रिपोर्ट मिलने पर ही निर्णय लिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download