सिद्दरामैया सरकार आठ महीनों की मेहमान : येड्डीयुरप्पा
सिद्दरामैया सरकार आठ महीनों की मेहमान : येड्डीयुरप्पा
मेंगलूरु। जिले में हिन्दू समुदाय के नेताओं पर हालिया समय में बढे हमलांे और दर्ज मामलों के विरोध में गुरुवार को दक्षिण कन्ऩड जिला भाजपा महिला मोर्चा ने एक विरोध बैठक आयोजित की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि चुनाव में डीवी सदानंद गौ़डा या शोभा करंदलाजे को कांग्रेस नेता रामनाथ रई को हराना प़डे बल्कि कोई भी पार्टी कार्यकर्ता रई को हरा सकता है और आगामी विधानसभा चुनाव में हम यह साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में हालिया सांप्रदायिक तनाव के लिए रई जिम्मेदार हैं। उन्होंने सिद्दरामैया सरकार को आठ महीनों का मेहमान बताते हुए कहा कि इसके बाद कांग्रेस पार्टी गायब हो जाएगी। हम कांग्रेस को राज्य को विभाजित करने नहीं देंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल, जो केरल से हैं, पर आरोपों की झ़डी लगाते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि वेणुगोपाल की मंशा कर्नाटक में भी केरल की भांति हिंसा की राजनीति करने की है। वेणुगोपाल के निर्देश पर कर्नाटक में हिन्दू समुदाय के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन हम उन्हंे यहां ऐसा करने नहीं देंगे। येड्डीयुरप्पा ने चेतावनी दी कि सरकार अगर चाहती है तो प्रभाकर भट्ट, शोभा करंदलाजे, नलिन कुमार कटील आदि को अपने जोखिम पर गिरफ्तार करे, उसके बाद की स्थितियों के लिए वह तैयार रहे। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि अगर सिद्दरामैया सरकार हिन्दुओं को निशाना बनाती रहेगी तो हम शांत नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज की बैठक हमने शहर के टाउन हॉल तक सीमित रखा है लेकिन अगर सरकार ने हिन्दू नेताओं पर हमले के दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो हम आने वाले दिनों में लाखों हिन्दुआंे के साथ सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करेंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
