आंतरिक कलह मामले में चुप रहेंगे येड्डीयुरप्पा
आंतरिक कलह मामले में चुप रहेंगे येड्डीयुरप्पा
कलबुर्गी। भाजपा में उत्पन्न आंतरिक कलह को निपटाने में केन्द्रीय नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने मंगलवार को यह विकल्प अपनाया कि वे इस मुद्दे पर खुलेआम चर्चा नहीं करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा द्वारा सांगोली रायन्ना बिग्रेड जारी रखने के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि अंदरुनी मामलों का समाधान शीघ्र हो जाएगा और आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘मिशन १५०’’ (१५० सीटों पर विजय हासिल करना) को प्राप्त करने पर पार्टी अपना ध्यान लगाएगी। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए, येड्डीयुरप्पा ने कहा कि संगठन के प्रदेश प्रकोष्ठ में व्याप्त भ्रम तीन से चार दिनों में समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी महासचिव मुरलीधर राव, जो प्रदेश प्रभारी भी हैं, ने इस संबंध में एक रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प्रस्तुत कर दी है जिसके आधार पर दोनों खेमों (येड्डीयुरप्पा और ईश्वरप्पा) में व्याप्त अंदरुनी कलह को खत्म करने के बारे में कदम उठाए जाएंगे। हाल ही में राव द्वारा पार्टी के चार पदाधिकारियों को पार्टी पद से कार्यमुक्त किए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि लिए गए निर्णय पर कोई भी व्यक्ति प्रश्न नहीं कर सकता है या नहीं करना चाहिए क्योंकि जिन लोगों ने गलती की है, उन्हीं को इसका समाधान करना चाहिए।