अन्नाद्रमुक ने सरकार से पूछा- इस साल तमिलनाडु में नीट होगी या नहीं?
अन्नाद्रमुक ने सरकार से पूछा- इस साल तमिलनाडु में नीट होगी या नहीं?
चेन्नई/दक्षिण भारत। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने मंगलवार को यह कहते हुए कि विद्यार्थी असमंजस में हैं, राज्य की द्रमुक सरकार से नीट को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए विजय भास्कर ने इस बात का जिक्र किया कि द्रमुक ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो नीट को हटा दिया जाएगा।भास्कर ने कहा कि इस समय विद्यार्थी असमंजस में हैं कि नीट होगी या नहीं, इसलिए सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। पूर्व मंत्री ने बताया कि अन्नाद्रमुक ने नीट हटाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं।
My first speech on the discussion on Governor's address in the #16thAssembly highlighted the #Covid19 journey for the past 1.5 years & suggestions to the Govt for handling the 3rd Wave. I concluded by seeking clarification on the Govt’s decision on #NEET for this academic year. pic.twitter.com/XTNjIofaQS
— Dr C Vijayabaskar (@Vijayabaskarofl) June 23, 2021
आरक्षण पर यह बोले
विजय भास्कर ने यह भी मांग की कि द्रमुक सरकार सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को दिए गए 7.5 प्रतिशत आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करे, जो अन्नाद्रमुक के शासन में उठाया गया कदम था। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में इसके बारे में कुछ भी नहीं है। पहले से ही ऐसी खबरें हैं कि वर्तमान सरकार सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को 2.5 प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण देने का इरादा रखती है। सरकार को इसे भी स्पष्ट करना चाहिए।