अब इस दिग्गज नेता ने मंगवाया कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन पत्र

अब इस दिग्गज नेता ने मंगवाया कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन पत्र

शशि थरूर की ओर से सूचित किया गया है कि 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे


नई दिल्ली/दक्षिण भारत/भाषा। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन पत्र मंगवाया है और ‘शायद वह किसी का समर्थन करेंगे।’

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी नेता शशि थरूर की ओर से सूचित किया गया है कि 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से नामांकन के सदर्भ में कोई सूचना दी गई है तो मिस्त्री ने कहा कि कोई सूचना नहीं है.।

मिस्त्री ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बतौर डेलीगेट (निर्वाचक मंडल की सदस्य)  पहचान पत्र भी सौंपा।

 कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से आरम्भ हुई जो 30 सितंबर तक चलेगी।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download