केजरीवाल और सिसोदिया यह बताएं कि करीबियों को ‘भ्रष्टाचार’ की रेवड़ियां क्यों बांट रहे थे: भाजपा

केजरीवाल और सिसोदिया यह बताएं कि करीबियों को ‘भ्रष्टाचार’ की रेवड़ियां क्यों बांट रहे थे: भाजपा

'अरविंद केजरीवाल जब कोई बयान देते हैं तो उसमें कोई तथ्य और प्रमाण नहीं होते'


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा नेता गौरव भाटिया और आदेश गुप्ता ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर खूब हमला बोला।

Dakshin Bharat at Google News
गौरव भाटिया ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन से स्पष्ट हो चुका है कि अरविंद केजरीवाल किस तरह से वसूली करते हैं। काला धन किस तरह अर्जित करते हैं और किस तरह जनता को लूटा जाता है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब कोई बयान देते हैं तो उसमें कोई तथ्य और प्रमाण नहीं होते। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जब कोई बात रखती है तो प्रमाण के साथ रखती है। इसलिए केजरीवाल एक भी प्रश्न का जवाब नहीं देते।

गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया यह बताएं कि करीबियों को ‘भ्रष्टाचार’ की रेवड़ियां क्यों बांट रहे थे? जिसको आप सर्टिफिकेट देते हैं कि कट्टर ईमानदार है, वो व्यक्ति जेल के सलाखों के पीछे है, क्यों?

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट करणजीत सिंह लांबा को सारे नियमों की अनदेखी करके शराब का ठेका दे दिया। कोई पारदर्शिता नहीं। इनका केवल एक ही मकसद है- बेईमानी।  

आदेश गुप्ता ने कहा कि अभी जो खुलासा है, उससे स्पष्ट हो चुका है कि वो शराब नीति क्यों बनाई गई। क्योंकि जो कमीशन बढ़ाया गया था, उसका आधा प्रतिशत केजरीवाल को मिले। अरविंद केजरीवाल चुनाव में जाते हैं, चार्टर्ड प्लेन से और नीचे उतकर बैठ जाते हैं ऑटो में। यह सिर्फ दिखावा, नौटंकी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!