आजकल जिसे कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट केजरीवाल दे देते हैं, वो जेल जरूर जाता हैः भाजपा

भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी को भाजपा पुरजोर तरीके से उजागर कर रही है
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा नेता गौरव भाटिया और रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी को भाजपा पुरजोर तरीके से उजागर कर रही है। यह स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पास जनता के प्रश्नों के कोई उत्तर नहीं है।भाटिया ने कहा कि इसलिए हमने सोचा कि जनता के जो सवाल हैं, वे पुनः आपके सामने रखें और यह दिखाएं कि आप छोटे भ्रष्टाचारी नहीं हैं, ये भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बना रहे हैं।
भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, अगर आप ईमानदार हैं तो जो जनता प्रश्न पूछ रही है, उसका उत्तर दे दीजिए। चौबीस घंटे बाद उत्तर में आया एक ट्वीट और उसमें भी वही अनर्गल बातें।
मनीष सिसोदिया कहते हैं, मैं झुकूंगा नहीं। अरविंद केजरीवाल सिसोदिया को कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं। आजकल जिसको कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट केजरीवाल दे देते हैं, वो जेल जरूर जाता है। विवेचना के बाद आप कानून के सामने झुकेंगे भी और आपका भ्रष्टाचार रुकेगा भी।
भाटिया ने कहा कि ‘आप’ के भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी को भाजपा पुरजोर तरीके से उजागर कर रही है।
About The Author
Related Posts
Latest News
