खाटू श्यामजी में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
On
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5 बजे की है
खाटू श्यामजी/दक्षिण भारत। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित तीर्थ स्थल खाटू श्यामजी में सोमवार को भगदड़ मच गई, जिससे तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने के समाचार हैं।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब मंदिर का द्वार खोला गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से कई लोग नीचे गिर गए। भीड़ का भारी दबाव होने के चलते लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए।घटना के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने घायलों को उठाया और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि इस दौरान तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।
सूत्रों की मानें तो खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम पर्याप्त नहीं थे।
Tags: