आईटीआई लि. ने लखनऊ में 100 किलोवाट कैप्टिव रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया

आईटीआई लि. ने लखनऊ में 100 किलोवाट कैप्टिव रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया

यह आईटीआई का पहला कैप्टिव रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र है जिसे स्वयं द्वारा निर्मित सौर पैनलों का उपयोग करके बनाया गया है


लखनऊ/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आईटीआई लिमिटेड ने 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 100 किलोवाट क्षमता के कैप्टिव रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। यह रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र पैनलों का उपयोग करके स्थापित किया गया है जो आईटीआई लिमिटेड की नैनी (प्रयागराज) स्थित अत्याधुनिक सौर पैनल निर्माण सुविधा में बनाए गए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
आईटीआई लि. के इंजीनियरों द्वारा कमीशंड और नैनी सोलर प्लांट द्वारा निर्मित, रूफटॉप सोलर प्लांट का उद्घाटन कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राकेश मोहन अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर आईटीआई लि. के लखनऊ कार्यालय में पौधरोपण किया गया। 300 किलोवाट से 1.5 मेगावाट तक की क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र और आईटीआई लि. के कई स्थानों जैसे नैनी, रायबरेली, मनकापुर (गोंडा), पल्लकड़ और बेंगलूरु में स्थापित किए जाने की योजना इस वित्तीय वर्ष के भीतर चालू करने की है।

इस अवसर पर अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राकेश मोहन अग्रवाल ने कहा, 'यह गर्व का क्षण है क्योंकि यह आईटीआई का पहला कैप्टिव रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र है जिसे स्वयं द्वारा निर्मित सौर पैनलों का उपयोग करके बनाया गया है।'

उन्होंने कहा, 'हम इसे अपनी अन्य यूनिटों में भी दोहराना चाहेंगे। बिजली की खपत के बिल को कम करने के अलावा, कार्बन-डाइऑक्साइड की कमी महत्वपूर्ण है, जिससे हमारी विनिर्माण सुविधा के आसपास के क्षेत्र में बेहतर वातावरण बन सके।'

अग्रवाल ने कहा, 'इस 100 किलोवाट के सौर संयंत्र की स्थापना के साथ, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में अनुमानित कमी लगभग 110 टन प्रति वर्ष है। बिजली की लगातार बढ़ती लागत से बचाने के लिए रूफ-टॉप सोलर प्लांट लगाना बहुत ही व्यवहार्य समाधान बन गया है। भारत अक्षय ऊर्जा की ओर एक महत्वपूर्ण बिंदु पर है और इसमें आईटीआई आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ के लिए अक्षय ऊर्जा को अपनाकर योगदान देना चाहेगी।'

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download