ड्रग्स मामले में शाहरुख खान का बेटा आर्यन गिरफ्तार
On
एनसीबी ने शनिवार देर रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में छापेमारी की
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ड्रग्स मामले में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एनसीबी ने आर्यन से पूछताछ की थी। साथ ही, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धोमेचा की भी गिरफ्तारी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने शनिवार देर रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में छापेमारी की जिसके बाद यह खुलासा हुआ है। इस दौरान आर्यन के अलावा सात और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। ये पंक्तियां लिखे जाने तक एनसीबी तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। माना जा रहा है कि मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।एनसीबी ने उक्त तीनों के अलावा नुपुर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा से पूछताछ कर रही है।
मामले में आर्यन का कहना है कि वह बतौर मेहमान पार्टी में शामिल हुआ और आयोजक ने उसके नाम का प्रचार कर लोगों को पार्टी में आमंत्रित किया था। एनसीबी आर्यन के वॉट्सऐप चैट खंगाल चुकी है जिसमें उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने की बात मीडिया रिपोर्टों में कही जा रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
अपना रिकॉर्ड देखें खामेनेई
18 Sep 2024 10:59:04
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर की गई टिप्पणी वास्तविकता से परे...