बेंगलूरु। कुमारस्वामी की पत्नी राधिका कन्ऩड फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। अपनी खूबसूरती के कारण वह हमेशा चर्चा में रही हैं और कुमारस्वामी का नाम कर्नाटक के सीएम बनने के लिए आगे आने के बाद राधिका भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। राधिका ने वर्ष २००२ में कन्ऩड इंडस्ट्री से अपना ऐक्टिंग डेब्यू किया था। वह वर्ष २००५ में एक साथ ५ कन्ऩड फिल्मों में नजर आईं और ये पांचों ही फिल्में असफल साबित हुईं। इसके बाद उन्होंने तमिल सनिेमा में डेब्यू किया।राधिका ने २६ नवंबर २००० को रतन कुमार से एक मंदिर में शादी की लेकिन अप्रैल २००२ में रतन ने कंप्लेन दर्ज कराई और आरोप लगाया कि राधिका के पिता देवराज ने उन्हें किडनैप कर लिया है क्योंकि उन्हें डर था कि शादी की खबर से राधिका के कैरयिर को नुकसान पहुंच सकता है।कुछ दिनों बाद पता चला कि राधिका की मां चाहती हैं कि यह शादी टूट जाए क्योंकि वह उस वक्त सिर्फ १४ साल की थीं। मां के मुताबिक, रतन ने जबरदस्ती राधिका से शादी की थी। यही नहीं, देवराज ने यह भी दावा किया कि रतन ने राधिका को जिंदा जलाने तक की कोशशि की। रतन कुमार का हॉर्ट अटैक की वजह से अगस्त २००२ में निधन हो गया। नवंबर २०१० में राधिका ने खुलासा किया कि उन्होंने वर्ष २००६ में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से शादी की है। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम शमिका के. स्वामी है। आज कुमारस्वामी ५८ साल के हैं जबकि राधिका सिर्फ ३१ वर्ष की हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुमारस्वामी की पहली शादी १३ मार्च १९८६ को हुई थी और इसी साल १ नवंबर १९८६ को राधिका का जन्म हुआ था। कुमार और अनीता का एक बेटा भी है जिसका नाम निखिल गौ़डा है। राधिका की बात करें तो वह संपत्ति के मामले में कुमारस्वामी से आगे हैं। चुनाव आयोग में जमा किए गए ऐफिडेविट के मुताबिक, राधिका के नाम पर कुल १२४ करो़ड की संपत्ति है जबकि कुमारस्वामी के पास कुल ४४ करो़ड की संपत्ति है।