आतंकवादी को भगाने में कथित संलिप्तता को लेकर चार गिरफ्तार
आतंकवादी को भगाने में कथित संलिप्तता को लेकर चार गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने शहर स्थित एसएमएचएस अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नवीद जट को भगाने में कथित संलिप्तता को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जट के भागने के मामले में शकील भट, टीका खान, राहिल काचरू और मोहम्मद शफी नाम के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छह फरवरी को २२ वर्षीय मोहम्मद नवीद जट उर्फ अबू हंजाला के अस्पताल से भागने की घटना का मास्टरमाइंड भट था। पुलिस ने बताया कि नवीद को भगाने में भट की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया। पुलवामा निवासी खान ने जट को शहर से बाहर निकालने के लिए कथित तौर पर अपनी कार उपलब्ध कराई थी। पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी के बाद जट को भगाने में मदद उपलब्ध कराने वालों में काचरू एक अन्य सहयोगी था। श्रीनगर के बाहरी इलाके नारबाल निवासी शफी ने आतंकवादी के भागने में मदद करने के वास्ते उसे कवर उपलब्ध कराने के लिए खुद को मरीज के रूप में पेश किया। पुलिस ने इन सभी चार लोगों को खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा में विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया।