कोविन्द ने बेलुर मठ का दौरा किया
कोविन्द ने बेलुर मठ का दौरा किया
बेलुर/हाव़डा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को यहां रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन में स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस और शारदा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोविंद ने सुबह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के साथ यहां पहुंचकर विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने के बाद स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस और शारदा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोविंद ने रामकृष्ण मठ के प्रमुख और रामकृष्ण मिशन के श्रीमंत स्मरणानंदजी महाराज से बातचीत की। उन्होंने कोविंद को मिशन की गतिविधियों की जानकारी दी। कोविंद ने मिशन के गरीबी शमन और शैक्षणिक परियोजनाओं में काफी रूचि दिखाई। कोविंद को मठ में प्रसाद भी दिया गया। रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय पहुंचने से पहले राष्ट्रपति ने मध्य कोलकाता के जोरासांको ठाकुर बा़डी पहुंचकर राष्ट्रगान के रचयिता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और यहां अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने भवानीपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पैतृक घर का भी दौरा किया और कोलकाता में बोस इंस्टिट्यूट के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने आचार्य जगदीश चंद्र बोस द्वारा स्थापित बोस अनुसंधान संस्थान के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।