भारत को अगले 10 साल तक हर साल बनाना होगा शिकागो जैसा कम से कम एक शहर

भारत को अगले 10 साल तक हर साल बनाना होगा शिकागो जैसा कम से कम एक शहर

शिकागो शहर

वॉशिंगटन/भाषा। भारत में जिस स्तर पर शहरीकरण हो रहा है, उससे मिलान के लिए उसे अगले 10 साल तक हर साल शिकागो जैसा कम से कम एक शहर विकसित करना होगा। अमेरिका के एक शीर्ष व्यापार सलाहकार संगठन अमेरिका-भारत रणनीति और साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के प्रमुख ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

Dakshin Bharat at Google News
हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा सप्ताहांत पर आयोजित भारत सम्मेलन के दौरान ‘भारत में स्मार्ट सिटी: चुनौतियां और अवसर’ विषय पर परिचर्चा के दौरान यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने सभी स्मार्टसिटी परियोजनाओं के सिंगापुर की सफल तर्ज पर लोक-निजी भागीदारी पर ध्यान दिए जाने की वकालत की।

अघी ने कहा, ‘भारत में शहरीकरण की विशालता को देखते हुए देश में हर साल शिकागो जैसा एक शहर अगले दस साल तक बनते रहना चाहिए।’ इस संबंध में पीडब्ल्यूसी इंडिया में पार्टनर एंड लीडर (स्मार्ट सिटीज) एनएसएन मूर्ति ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आने वाली परियोजनाओं के लिए कई प्रमुख कारक समझाए और कहा कि इन्हें सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया में कहीं भी इस्तेमाल किया जाता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download