रिक्शावाले ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, सोना-हीरा और रुपयों से भरा बैग लौटाया

रिक्शावाले ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, सोना-हीरा और रुपयों से भरा बैग लौटाया

हावड़ा। कोलकाता में एक रिक्शाचालक ने कीमती आभूषणों और रुपयों से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। यह रिक्शाचालक बहुत कम कमाई में गुजारा करता है, उसके बेटे की सेहत ठीक नहीं रहती, रहने का इंतजाम अच्छा नहीं है और रिक्शा भी किराए का है। इसके बावजूद उसके मन में लालच नहीं आया। उसने यह बैग असली मालिक तक पहुंचा ही दिया।

इस रिक्शाचालक का नाम मंटू साहा (54) है। वह हावड़ा निवासी है। दुबई में रहने वाली रुक्मिणी देवी किसी काम से कोलकाता आई थीं। उन्होंने मंटू साहा का रिक्शा किराए पर लिया। उसके बाद उन्होंने रास्ते में करीब तीन लाख रुपए के जेवर खरीदे जो सोना और हीरे से बने थे। इसके अलावा उनके पास 60 हजार रुपए अलग थे। यह सब उन्होंने बैग में रख लिया।

घर पहुंचने के बाद रुक्मिणी देवी जल्दी में उतरीं और अपना बैग रिक्शे में ही भूल गईं। जब उन्हें बैग याद आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तो बैग मिलने की आशा ही छोड़ दी थी। वे बेलूर थाने गईं और रिपोर्ट लिखाई। उधर मंटू को भी यह मालूम नहीं था कि उनके रिक्शा में कीमती जेवरात और रुपयों से भरा बैग है। ​

घर पहुंचने के बाद उन्होंने बैग देखा तो तुरंत समझ गए कि यह भूल से रह गया। उन्होंने अपनी पत्नी को इस बारे में जानकारी दी। फिर दोनों ने तय किया कि वे यह सामान और रकम उसके असल मालिक तक पहुंचाकर आएंगे। वे तुरंत पुलिस थाने गए।

वहां थाना इंचार्ज ने फोन कर रुक्मिणी देवी को सूचना दी। उन्होंने तुरंत अपना बैग पहचान लिया। यही नहीं, वे रिक्शाचालक की ईमानदारी से इतनी प्रभावित हुईं कि उसे 10 हजार रुपए का इनाम दिया। उन्हें मंटू साहा की खराब आर्थिक स्थिति के बारे में जाकर उसकी मदद करने का इरादा जताया है। वे उसे खुद का रिक्शा खरीदने में सहयोग करेंगी।

जरूर पढ़िए:
– तो फ़ौज नहीं, इस एप की ‘कृपा’ से चुनाव जीते हैं इमरान ख़ान!
– मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए बुजुर्ग ने मांगी मनौती, पेट के बल कर रहे 90 किमी यात्रा
– पढ़िए मां ढाकेश्वरी के उस मंदिर की कहानी जिसका मज़ाक उड़ाने के बाद युद्ध में हारा पाकिस्तान

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़