किसानों के लिए अच्छी खबर, इस राज्य के सभी हिस्सों तक पहुंचा मानसून

किसानों के लिए अच्छी खबर, इस राज्य के सभी हिस्सों तक पहुंचा मानसून

किसानों के लिए अच्छी खबर, इस राज्य के सभी हिस्सों तक पहुंचा मानसून

प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई/भाषा। तटीय महाराष्ट्र से टकराने के चार दिन बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने लगातार प्रगति की है और अब यह पूरे राज्य में पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अभी तक मानसून की प्रगति सामान्य और उम्मीदों के मुताबिक रही है।

Dakshin Bharat at Google News
आईएमडी के मुंबई केंद्र के उप महानिदेशक केएस होसलीकर ने कहा कि पिछले 10 दिनों में मध्य और उत्तर महाराष्ट्र तथा विदर्भ में लगातार बारिश हुई है। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को पूरे राज्य में पहुंच गया।’

उन्होंने कहा, ‘उत्तर महाराष्ट्र और मराठावाड़ा क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों को हर साल पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। यह अच्छा संकेत है कि इन इलाकों में इस साल बारिश हुई है। इससे किसानों को बुवाई से पूर्व की गतिविधियों में मदद मिलेगी।’

हालांकि नासिक समेत कुछ शहरी इलाकों में भारी बारिश से लोगों को असुविधा हुई। भारी बारिश के बाद शनिवार को नासिक रोड पुलिस थाने में जलभराव हो गया।

पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारे इलाके में शाम करीब छह बजे बारिश शुरू हुई और कुछ घंटों के भीतर नासिक रोड पुलिस थाना डूब गया। सभी कर्मचारियों को पानी की निकासी के लिए कोशिशें करनी पड़ीं।’

पिछले कुछ वर्षों में पानी की कमी का सामना करने वाले बीड जिले में पिछले एक हफ्ते में अच्छी बारिश हुई जिससे सूख चुकी कुछ नदियां भी भर गईं।

राज्य कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गर्मी में पूरी तरह सूख गई चौसाला नदी बारिश के बाद शनिवार को भर गई। उन्होंने कहा, ‘अगर मानसून की मौजूदा प्रवृत्ति राज्य में जारी रहती है तो हम जल्द ही फसलों की बुवाई देख सकते हैं।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download