दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकवादी ढेर
On
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकवादी ढेर
श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए और घटनास्थल से दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं।मारे गए आतंकवादियों की पहचान कुलगाम निवासी शब्बीर अहमद मलिक उर्फ अबू माविया तथा वदीना मेलोहरा निवासी अमीर अहमद डार के रूप में हुई है।पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादी मलिक दक्षिण कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी घटनाओं में शामिल था। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर तलाशी के दौरान एक एके -47, एक ग्रेनेड लांचर, एक एके-मैगजीन, एक चीनी पिस्तौल और कारतूस आदि बरामद किए गए। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Tags: