वडोदरा में बारिश के बाद बाढ़ से सड़कों पर आ गए मगरमच्छ

वडोदरा में बारिश के बाद बाढ़ से सड़कों पर आ गए मगरमच्छ

सुरक्षित स्थानों की ओर जाते लोग.

अहमदाबाद/भाषा। गुजरात के वडोदरा में दो दिन पहले हुई भारी बारिश की वजह से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन प्राधिकारियों को नई मुसीबत से जूझना पड़ रहा है। बारिश के कारण आई बाढ़ में बहकर मगरमच्छ शहर की सड़कों पर आ गए हैं। इन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग को मशक्कत करनी पड़ रही है।

बारिश की वजह से विश्वामित्री नदी उफना गई है जिससे मगरमच्छ शहर की सड़कों पर आ गए हैं। मध्यम आकार के सात मगरमच्छ को शहर से पकड़ा गया। वन विभाग की टीम ने इन्हें राज महल रोड और फतेहगंज क्षेत्र से पकड़ा है। ये स्थान नदी के तट पर स्थित हैं। वन सहायक संरक्षक विनोद दामोर ने बताया कि तीन मगरमच्छ बृहस्पतिवार को और चार शुक्रवार को पकड़े गए। दामोर फंसे हुए मगरमच्छों को बाहर निकालने वाली टीम के भी प्रभारी हैं।

उन्होंने कहा, विश्वामित्री नदी शहर से होकर बहती है और यहां करीब 150 मगरमच्छ हैं। नदी के उफनाने से ये मगरमच्छ शहर के आवासीय इलाके में आ गए। दामोर ने कहा, हमने मगरमच्छों को पकड़ने के लिए छह टीम का गठन किया है। शहर के कई लोगों ने गलियों के पानी में मगरमच्छों के तैरने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

दामोर ने कहा, इस नदी के मगरमच्छ 10 फुट तक लंबे हो सकते हैं लेकिन हमने अभी जो मगरमच्छ पकड़े हैं, वे लंबाई में पांच फुट से भी कम हैं। मगरमच्छों के अलावा वन विभाग की टीम ने पिछले दो दिनों में दो कछुओं और कुछ सांपों को भी आवासीय इलाकों से पकड़ा है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कर्नाटक में अंतर्कलह से जूझ रही है कांग्रेस: मोदी कर्नाटक में अंतर्कलह से जूझ रही है कांग्रेस: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा- 'अब वह दिन दूर नहीं, जब कांग्रेस पार्टी के विभिन्न गुटों में चल रही आंतरिक लड़ाई सड़कों...
जल्द शादी करने वाले थे 'तारक मेहता ...' के सोढ़ी! सीसीटीवी में यहां दिखाई दिए
कांग्रेस ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना लिया है: मोदी
आईपीएस अधिकारी रहे भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन पत्र रद्द होने पर उच्चतम न्यायालय का रुख किया
पाकिस्तान में जज को ही ले उड़े आतंकवादी, थोड़ी देर बाद ...
भाजपा सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन, प्रधानमंत्री ने शोक जताया
सेवा से दिल जीता